आज दिनांक 25-3-2020 रविवार (तदनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2077 आनंद नाम संवत्सर चैत्र नवरात्र आरम्भ) के दिन सतगुरू श्री हरनाम सिंह जी महाराज की प्रेरणा से इस वेवसाइट का शुभारम्भ किया गया है।
शब्द-ब्रह्म की साधना और अध्यात्म-चिंतन की चिरंतन चर्या में रत श्री हरनाम सिंह जी महाराज भगवद्-प्रेमियों, साधकों और अपने अनुरागियों के बीच सतत शब्द-साधना में लीन हैं । मथुरा जिले की दक्षिण दिशा में स्थित गांव किरारई में सन् 1989 से आप गृहस्थ-जीवन में रहते हुए शब्द-साधना में निष्ठित हैं ।
12 वर्षो की अखंड तपस्या के बाद, 27 जुलाई सन् 1989 से नाम-दान देना आरम्भ किया । समस्त आध्यात्मिक रचनाओं द्वारा जीव को चेताने का कार्य कर रहे हैं ।
आदरणीय श्री हरनाम बाबा अपने साधनानुष्ठानों का सम्पादान करते हुए आध्यात्मिक जीवनचर्या व्यतीत कर रहे हैं और सत्संग, स्वाध्याय तथा भगवद्-आराधना में लीन रहते हुए संतप्त और दु:खी मानवता को आनन्द-रस का आस्वादन कराने में सतत् संलग्न हैं ।
आपकेे अपने ही ———————- ललित उपाध्याय, सनेहीराम जादौन, मनोज तिवारी